मुजफ्फरनगर। राजकीय कॉलेज के मैदान के पास स्थित राजकीय छात्रावास में शनिवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय में एसी में ब्लास्ट होने से आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
कार्यालय में कार्यरत बाबू सतेंद्र ने बताया कि घटना के समय कार्यालय में कुछ कर्मचारी मौजूद थे। एसी में अचानक तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग लग गई। कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सतेंद्र ने बताया कि इस घटना में कार्यालय का सारा रिकॉर्ड सुरक्षित है और किसी तरह के बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।