मुज़फ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी गंग नहर पुल के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने पानी के बहाव में एक अज्ञात युवती का नग्न शव बहते हुए देखा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।