हाथरस। सेठ पीजी बगला डिग्री कॉलेज में तैनात प्रोफेसर रजनीश कुमार पर छात्राओं को पास कराने और नौकरी दिलाने का लालच देकर वर्षों से उनका शोषण करने के गंभीर आरोप लगे हैं। एक पीड़ित छात्रा ने हाथरस गेट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें प्रोफेसर के खिलाफ आपत्तिजनक स्थिति में कई छात्राओं की तस्वीरें भी पेश की गई हैं।
20 वर्षों से जारी था शोषण का खेल
बताया जा रहा है कि प्रो. रजनीश कुमार पिछले 20 वर्षों से छात्राओं को अपने ऑफिस या बंगले पर बुलाकर उन्हें डरा-धमकाकर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। आरोप है कि इस दौरान उसने सैकड़ों छात्राओं को अपना शिकार बनाया, लेकिन अब तक वह बचता रहा।
पहले भी दर्ज हो चुकी है एफआईआर
गौरतलब है कि प्रोफेसर के खिलाफ इससे पहले भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन वह हर बार निर्दोष साबित हो जाता था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते इतने सालों तक वह अपनी करतूतों को अंजाम देता रहा।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बेटियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।