Headlines

ड्रेस टू इंप्रेस स्टोर का विधायक अमित अग्रवाल ने किया उद्घाटन

भारतीय व आधुनिक परिधानों का उपयुक्त परिधान की उपलब्धता एक अच्छा प्रयासअमित अग्रवाल

  मेरठ। रविवार को गंगानगर स्थित आर पी जी गलियारा में ड्रेस टू इंप्रेस, आउट फिट स्टोर का उद्घाटन  मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल व वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक सिसोदिया द्वारा रिबन काटकर किया गया ।

इस अवसर पर विधायक अमित अग्रवाल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के स्टोर में महिलाएं स्वतंत्र होकर अपनी पसंद के परिधानों का चयन कर सकती है  यह स्टोर अन्य महिलाओं के लिए आदर्श बनेगा।। भाजपा नेता आलोक सिसोदिया ने भी ओनर तरन गुप्ता को और उनकी पूरी टीम  को बधाई देते हुए कहा कि बड़े स्टोरों के सापेक्ष इन स्टोरों पर मध्यम परिवारों केलिए भारतीय व आधुनिक परिधानों का उपयुक्त परिधान की उपलब्धता एक अच्छा प्रयास है। 

  शोरूम की ओनर  तरन गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां महिलाओं की पसंद की  हर प्रकार की  ड्रेस की सभी वैरायटी किफायती कीमत पर मौजूद है। शोरूम पर पहुंची मॉडल रूपांशी गुप्ता ने बताया कि यहां पर महिलाओं के पसंद के सभी प्रकार के कपड़ों की वैरायटी मौजूद है। उद्घाटन में सिमरन तोमर, सन्नी तोमर ,रघुराज तोमर,सागर , प्रिंस बंटी ,अंकुर,छोटू  ,सोनू,ज्योति, नीमा, किरन, मोहित,नितिन,सुजल, सहित मेरठ के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *