मुजफ्फरनगर। ससुराल वालों और पत्नी की प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने वीडियो बनाकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। घास मंडी स्थित एक निजी अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। राहुल ने जहर खाने से पहले एक वीडियो बनाकर कहा कि ससुराल वाले और पत्नी उससे 12 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। युवक के घर वालों ने मामले की पुलिस से शिकायत की है। पुलिस तहरीर और वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी का है। राहुल ने वीडियो में कहा कि उसकी पत्नी ज्योति और ससुराल वाले उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं और उससे 12 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। उसकी शादी को अभी एक साल ही हुआ है, लेकिन इस दौरान उसे लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है।
राहुल का कहना है कि कई बार उसके ससुराल वाले उसके घर आकर मारपीट कर चुके हैं। उसने बताया कि ससुराल वालों की इस हरकत से वह और उसका परिवार डरे हुए हैं। राहुल ने कैमरे पर इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा, “मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए। मैं इन अत्याचारों से तंग आ चुका हूं।”
राहुल की शादी पिछले साल रामपुरी की ही रहने वाली ज्योति के साथ हुई थी। शुरुआती दिनों में सब ठीक चल रहा था, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। राहुल का कहना है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे और उससे पैसे की मांग करने लगे। राहुल ने बताया कि वह इन मांगों को पूरा करने में असमर्थ था, जिसके चलते उसे बार-बार धमकियां दी जाने लगीं।
लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर राहुल ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के बाद उसे तुरंत घास मंडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और राहुल के बयान के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।