लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में दबंगों ने ड्रॉप स्पिरिट्स मॉडल शॉप पर जमकर तांडव मचाया। शराब खरीदने के दौरान हुए विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि दबंगों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि लूटपाट कर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के मुताबिक, कुछ दबंग शराब खरीदने के लिए मॉडल शॉप पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये लोग बिना पैसे दिए शराब मांग रहे थे। जब मैनेजर ने पैसे मांगे, तो दबंग भड़क उठे और गाली-गलौज करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने मैनेजर के साथ मारपीट शुरू कर दी।
हंगामा यहीं नहीं रुका – दबंगों ने दुकान में लूटपाट की, नगदी पर हाथ साफ किया और जाते-जाते मैनेजर के गले से चेन भी छीन ली। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दबंगों की करतूत साफ देखी जा सकती है।
मॉडल शॉप के मैनेजर ने अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
शराब के ठेकों और मॉडल शॉप्स पर बढ़ती दबंगई ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और शराब के अड्डों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाएं।