अमेठी। अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित निहालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। फाटक न बंद होने के कारण मालगाड़ी और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कंटेनर के परखच्चे उड़ गए और रेलवे की विद्युत सप्लाई भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे क्रॉसिंग का फाटक खुला हुआ था, जिससे एक तेज रफ्तार कंटेनर पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था। उसी समय वहां से गुजर रही मालगाड़ी ने कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कंटेनर के परखच्चे उड़ गए और मालगाड़ी के कुछ डिब्बे भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
इस दुर्घटना में कंटेनर के ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की वजह से रेलवे की विद्युत सप्लाई भी बाधित हो गई, जिससे पिछले छह घंटे से रेलवे यातायात प्रभावित है।
रेलवे अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में फाटकमैन की लापरवाही सामने आ रही है, हालांकि अधिकारी अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।