मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी का भाजपा एससी मोर्चा के जिला कार्यालय प्रभारी व प्रतिनिधि सामोद कुमार दिवाकर ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें माला पहनाकर शुभकामनाएं दी गईं।
सामोद कुमार दिवाकर ने कहा कि सुधीर सैनी के नेतृत्व में भाजपा जिले में और मजबूत होगी और पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जिला अध्यक्ष बनने के बाद सुधीर सैनी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर संगठन को और सशक्त करेंगे।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी सुधीर सैनी को बधाई दी और उनके नेतृत्व में काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।