नोएडा। नोएडा के सेक्टर-82 स्थित पॉकेट-7 में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह विवाद सोसायटी के एक सुरक्षाकर्मी को हटाने को लेकर हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंप दिया गया है।
क्या है मामला?
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे के अनुसार, कुछ दिन पहले सोसायटी में एक कार बिना उचित एंट्री के प्रवेश कर गई थी। उस कार में सवार लोगों ने एक साइकिल चुराई और फरार हो गए। इस लापरवाही के चलते उन्होंने सोसायटी के सुरक्षाकर्मी को हटा दिया। इसी बात से कुछ लोग नाराज थे।
बुधवार देर शाम जब राघवेंद्र दुबे सोसायटी गेट के पास गार्ड की कुर्सी पर बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और विवाद करने लगे। अचानक, एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया।
दुबे ने इस हमले के लिए पूर्व अध्यक्ष एके सोलंकी, प्रतीक, कपिल, अजय श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग पहले उनसे बातचीत कर रहे थे और फिर अचानक हमला कर दिया गया।
राघवेंद्र दुबे ने दावा किया कि यह हमला पहले से योजनाबद्ध था। उन्होंने बताया कि घटना से पहले आरोपी पंकज झा ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया था। इसके अलावा, सुबह के समय अमितेश सिंह तलवार लेकर सोसायटी में पहुंचे थे, जिसका वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है।
हमले के बाद दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और मेडिकल परीक्षण कराया। उन्होंने बताया कि उनके शरीर में गंभीर चोटें आई हैं और सीने में तेज दर्द हो रहा है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।