बाराबंकी। थाना रामनगर पुलिस ने स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ बीते दिनों देर रात हुए जोरोंडा गांव में लूट कांड की घटना के एक आरोपी को बीती देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास एक चार पहिया गाड़ी ,असलहा कारतूस कुछ नगदी बरामद हुई है।
एएसपी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र में बीते 27 मार्च की देर रात दिल्ली के रहने वाले वर्तमान जोरौंडा निवासी रामनारायण वर्मा के फार्म हाउस पर मकान मालिक व नौकर को बंधक बनाकर लूट कांड करने वाले अंतर जनपदीय शातिर अपराधी,कानपुर निवासी निखिल तिवारी को रामनगर थाना क्षेत्र के बोहनिया पुरवा के पास से मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया। गस्त कर रही पुलिस को देखकर जब यह शातिर अपराधी भागने लगा।
पुलिस ने इसका पीछा किया तो इसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में जब पुलिस ने भी फायरिंग की तब वह घायल हो गया। पुलिस की पूछताछ में उसने जोरोंडा गांव में हुई लूट कांड की घटना को कबूला। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में है।पकड़े गए बदमाश के पास से 8000 रुपए नगद, एक तमंचा दो खोखा कारतूस वह एक मारुति वैन गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में है। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि जल्द ही इस बड़ी घटना का खुलासा किया जाएगा। पकड़े गए शातिर अपराधी के ऊपर कानपुर, फतेहपुर सहित कई जनपदों में आपराधिक मामले दर्ज है।