Headlines

बदायूं में सपा ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

बदायूँ। लोकसभा की बदायूँ विधानसभा का सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारियों का कार्यकर्ता सम्मेलन आज आरफीन मैरेज लॉन,लालपुल,बदायूँ पर आयोजित किया गया।जिसमें मुख्याथिति के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी मौजूद रहे।अध्यक्षता पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने की तथा विशिष्ट अथिति के रूप में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा सम्मिलित हुए।संचालन सुहैल सिद्दीकी ने किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्याथिति के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी जैसी समस्यायों से त्रस्त है परंतु भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश की जनता को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने पर आमादा है।भाजपा के नेता किसान,छात्र, नौजवान,दलित,पिछड़े,अल्पसंख्यक व व्यापारी की समस्याओं पर बात तक नही करना चाहती है।पूरे देश मे India गठबंधन को जनता का अपार सहयोग और समर्थन मिल रहा है,India गठबंधन को मिल रहे इस समर्थन से भाजपा नेताओं की नींद उड़ गई है।मैं बदायूँ की जनता से अपील करने आया हूँ आने वाले लोकसभा चुनाव में मा0 धर्मेन्द्र यादव को बदायूँ लोकसभा से एतिहासिक अंतर से जिताना है और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इतना मजबूत कर देना है कि बिना समाजवादी पार्टी के केंद्र में कोई सरकार न बन सके।
अध्यक्षता करते हुए पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जब जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है तब तब पूरे प्रदेश में आमजनता के हित में तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई और विशेषकर सरकार के खजाने का मुँह बदायूँ के विकास के लिये खोल दिया गया।बेरोजगारी भत्ता,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, कन्या विद्या धन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया।श्रद्ध्ये नेताजी तथा मा0 अखिलेश यादव ने डॉ0 राम मनोहर लोहिया के नारे “दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो,रोटी कपड़ा सस्ती हो” को अमली जामा पहना कर उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करने का काम किया।बदायूँ की महान जनता ने दो बार मुझे देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुँचने का मौका दिया और मैंने संसद में गरीब,पीड़ित,शोषित,वंचित की आवाज़ को पुरजोर तरीके से उठाने का कार्य किया।मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी बदायूँ की सम्मानीय जनता 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपना पूरा आशीर्वाद देगी जिससे बदायूँ सहित पूरे देश के गरीब,पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक, व्यापारी आदि समाज के हर वर्ग की आवाज़ को पुनः संसद में पुरजोर तरीके से उठा सकूँ।
विशिष्ट अथिति के रूप में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव लोकतंत्र तथा संविधान को बचाने का चुनाव है यदि इस बार हमसे कहीं भी चूक हो गयी तो हमारी आने वाली नस्लें हमसे वो सवाल पूछेंगीं जिसका जिसका कोई भी जवाब हमारे पास नही होगा इसिलये पिछली सारी बातों को भूलकर हम सभी को समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है और पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को रिकार्ड वोटों से जिताना है।उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ समय मे यह देखा गया है कि भाजपा नेताओं ने एक षड्यंत्र के तहत हमारी पार्टी के लोगों के वोट काट दिए गए तथा अपने फर्जी वोट बढ़ा लिए इसिलये इस बात पर भी हम लोगों को ध्यान रखना होगा कि हमारा एक एक वोट बन जाये,आने वाले कुछ दिनों में वोटों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू होने वाला है हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि अपने घर के,अपने मोहल्ले के व अपने गावँ के एक एक वोट बनवा लें तथा भाजपा के फर्जी वोटों को वोटरलिस्ट से कटवा दें।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव,बरिष्ठ सपा नेता नरेश प्रताप सिंह,योगेंद्र पाल सिंह तोमर,फ़ीरोज़ खान,ओमवीर सिंह,राजीव लोधी राजपूत,पीयूष रंजन यादव,फरहत अली,मोतशाम सिद्दीकी,त्यागी सिंह राजपूत,मोहम्मद मियां, बलवीर सिंह,जवाहर सिंह यादव,स्वाले चौधरी,अवधेश यादव,बिपिन यादव,संतोष कश्यप,राहुल कुर्मी,मोहित पटेल,संजीव सक्सेना,ब्रहमपाल सिंह,धनुष्पाल,अनीस सिद्दीकी,हर्षित यादव,जहांगीर खान,रिज़वान खां, बबलू,भानु प्रकाश भानु,शिवा कन्नौजिया,गुड्डू गाज़ी,साजिद अली,जाहिद गाज़ी,प्रभात अग्रवाल सहित सभी ज़ोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी तथा बूथ प्रभारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *