छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, ने इस अवसर को गर्व का विषय बताते हुए कहा, “अब तक अस्पतालों में मंदिर होते थे, लेकिन अब मंदिर में अस्पताल होगा।”
यह मल्टी-स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल 100 बिस्तरों की क्षमता के साथ बनाया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अस्पताल का निर्माण चार चरणों में पूरा किया जाएगा, और इसे 36 महीनों में पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस परियोजना के लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि निर्धारित की गई है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ बागेश्वर धाम से आशीर्वाद के रूप में भोजन और भजन की व्यवस्था भी होगी, जिससे मरीजों को शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार की सहायता मिलेगी।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल मंगू पटेल, परम पूज्य जगत गुरु, अच्नानंद मुनि महाराज, और ऋतंभरा दीदी मां जैसे प्रमुख अतिथि भी शामिल होंगे।
अस्पताल के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा की जाने वाली कथाओं और दानदाताओं से प्राप्त राशि से जुटाई जाएगी, और इसका संचालन भी इन्हीं स्रोतों से होने वाली आय से किया जाएगा। यह अस्पताल विशेष रूप से वंचित कैंसर रोगियों को निःशुल्क उपचार प्रदान करेगा।
इस परियोजना का उद्देश्य बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश, और समग्र भारत में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करना है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।