गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार टाटा हैरियर कार ने पांच कांवड़ियों को कुचल दिया। इस हादसे में हरियाणा के दो सगे भाइयों समेत तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे कांवड़िये
जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी कांवड़िये हरियाणा के फरीदाबाद जिले के महमूदपुर गांव के रहने वाले थे। वे अपने साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर मोटरसाइकिलों से अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों की पहचान देवेंद्र, उनके भाई हरेंद्र और अजय के रूप में हुई है, जबकि सुनील और सुंदर की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
तेज रफ्तार कार ने बाइकों को रौंदा
घटना रात करीब 1 बजे भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई। कांवड़िये जब एक्सप्रेसवे पर अपनी बाइकों पर आराम कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार टाटा हैरियर कार आई और लापरवाही से कई वाहनों को ओवरटेक करते हुए कांवड़ियों की बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी पांचों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
घायलों की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी
घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र, हरेंद्र और अजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनील और सुंदर की हालत नाजुक बनी हुई है। भोजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।
परिवार में मचा कोहराम, गांव में शोक का माहौल
इस भीषण हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया है। देवेंद्र और हरेंद्र के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी गम का माहौल है। कांवड़ यात्रा के दौरान हुई इस दुर्घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वाहन चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।