मुजफ्फरनगर। जिले के कसौली गांव में भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस दौरान नगीना सांसद व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चंद्रशेखर आज़ाद तथा भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विनय रतन सिंह के विचारों से प्रभावित होकर सैकड़ों जिम्मेदार व्यक्तियों ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक न्याय, समानता और संगठन की मजबूती पर बल दिया। साथ ही, संगठन के विस्तार और जनहित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।