Headlines

मेरठ में STF और बदमाश के बीच मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर

मेरठ। जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र में STF की नोएडा यूनिट और कुख्यात बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें 1 लाख रुपये का इनामी अपराधी जीतू उर्फ जीतेन्द्र मारा गया। STF के मुताबिक, जीतू उर्फ जीतेन्द्र हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था।

कई संगीन मामलों में था वांछित

STF के अनुसार, जीतू गाजियाबाद के टिल्ला मोड़ थाना क्षेत्र में 2023 में सुपारी लेकर हुई हत्या का आरोपी था। इस वारदात के बाद वह फरार चल रहा था। इसके अलावा, 2016 में हरियाणा के झज्जर में हुए डबल मर्डर केस में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। 2023 में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आकर अपराध करने लगा।

मुठभेड़ में हुआ ढेर

STF ने देर रात मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में जीतू उर्फ जीतेन्द्र को घेर लिया, जिस पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

अवैध हथियार बरामद

मुठभेड़ के दौरान STF ने जीतू उर्फ जीतेन्द्र के पास से अवैध असलहे और अन्य आपराधिक साक्ष्य बरामद किए। STF का कहना है कि वह गैंग के अन्य सदस्यों के संपर्क में था और अपराध की कई वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *