देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना प्रभारी (SO) भदौरिया पर घर में बिना महिला पुलिस के घुसने और महिलाओं से अभद्र भाषा में बात करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवारों का कहना है कि SO भदौरिया ने घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी की और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि SO ने महिलाओं से कहा—
- “तुम्हारे बाप के गुलाम हैं क्या?”
- “तुम्हारे बाप का खाते हैं क्या?”
- “बेशरम बेहया हो क्या?”
- “तुम्हारे घर बुलडोजर चलवा देंगे।”
- “सुकून से रोटी नहीं खाने देंगे।”
इन आरोपों के सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। पीड़ित परिवारों ने पुलिस प्रशासन और जिला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों का कहना है कि किसी संवैधानिक पद पर बैठे अधिकारी को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
घटना को लेकर पुलिस विभाग और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में उच्चाधिकारियों की क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या दोषी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है।