बरेली। शादी के माहौल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दूल्हे ने दुल्हन की जगह उसकी सबसे अच्छी दोस्त को जयमाला पहना दी। इस हरकत से गुस्साई दुल्हन ने स्टेज पर ही दूल्हे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और शादी से इनकार कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूल्हा शादी में देरी से पहुंचा था और जयमाला के समय नशे में धुत था। जैसे ही जयमाला का समय आया, उसने गलती से या जानबूझकर दुल्हन के बजाय उसकी बेस्ट फ्रेंड को वरमाला पहना दी। यह देख दुल्हन का गुस्सा फूट पड़ा और उसने दूल्हे को थप्पड़ मारकर स्टेज छोड़ दिया।
परिवारवालों ने तुरंत शादी रद्द करने का फैसला लिया और बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा। इस अजीबो-गरीब घटना के बाद शादी समारोह में अफरातफरी मच गई और मेहमान भी हैरान रह गए।