पानीपत। शादी के लिए अमृतसर से आई बारात को उस वक्त वापस लौटना पड़ा जब दुल्हन को उसका लहंगा पसंद नहीं आया। शादी समारोह के दौरान जैसे ही दुल्हन को लहंगा दिखाया गया, उसने उसे पहनने से इनकार कर दिया।
दुल्हन और उसकी माँ का कहना था कि लहंगा पुराना था और उसमें से बदबू आ रही थी। यही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दूल्हे के परिवार द्वारा लाई गई ज्वेलरी भी आर्टिफिशियल थी और जयमाला तक नहीं लाई गई थी।
इस विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि दुल्हन और उसके परिवार ने बारात को लौटा दिया। मजबूर होकर दूल्हे ने अपने हाथ से लहंगा बैग में डाला और पूरी बारात अमृतसर वापस लौट गई।
शादी-विवाह के बंधन के बजाय लहंगे और गहनों को लेकर रिश्तों का टूटना यह दर्शाता है कि आजकल विवाह सिर्फ रस्मों का नहीं, बल्कि पसंद-नापसंद का भी मामला बन चुका है।