Headlines

ग्रेटर नोएडा में 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश सोनू उर्फ निजाम को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बसंतपुर बांगर जाने वाली सड़क पर चेकिंग के दौरान हुई।

पुलिस चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका गया, लेकिन उसने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने जब पीछा किया, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सोनू उर्फ निजाम के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

गिरफ्तार बदमाश सोनू उर्फ निजाम बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसने वर्ष 2022 में आठ साथियों के साथ मिलकर थाना दादरी क्षेत्र के केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।

इस मामले में अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन सोनू उर्फ निजाम पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं और जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी।

गिरफ्तार बदमाश सोनू उर्फ निजाम के पास से एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस ने कई बार सोनू उर्फ निजाम को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह हर बार चालाकी से बच निकलता था। आखिरकार, दादरी पुलिस ने एक सटीक रणनीति बनाकर उसे दबोच लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *