मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बताया कि सपा हमेशा से सनातन संस्कृति और आस्था को कलंकित करने का काम करती रही है, जबकि आम आदमी पार्टी अराजकता फैलाने वाली पार्टी है।
भूपेंद्र चौधरी ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि,“महाकुंभ में दुनिया के बड़े-बड़े देशों के लोग आए, यहां तक कि पाकिस्तान से भी श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी धार्मिक आस्था और परंपराएं पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रही हैं।”
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने बताया कि “सपा की सरकार ने हमेशा सनातन और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। वे हमारी आस्था, परंपरा और संस्कृति को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।”
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों की नो-एंट्री पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि “आम आदमी पार्टी के लोग अराजक प्रवृत्ति के हैं। उनका इतिहास देखें तो साफ हो जाता है कि वे हमेशा से अव्यवस्था फैलाने का काम करते हैं। अगर कोई विधानसभा में अनुशासनहीनता करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी ही।”
भूपेंद्र चौधरी का यह कार्यक्रम मुजफ्फरनगर मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।