मुजफ्फरनगर। भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के आदेशानुसार, ब्लॉक चरथावल के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत वार्ड संख्या 11, 12, 13 और 14 में संगठन को मजबूती देने के लिए ग्राम कमेटी, बूथ कमेटी और भीम आर्मी पाठशाला स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाध्यक्ष रजत निठारिया ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने वार्डों में संगठन को सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करें। संगठन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को शिक्षित करना, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सामाजिक न्याय की दिशा में कार्य करना है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को भली-भांति समझते हुए संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।