तरनतारन। पंजाब के तरनतारन जिले के गांव पंडोरी गोला में शनिवार तड़के एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों की जान चली गई।
हादसे के समय सो रहा था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त परिवार गहरी नींद में था। मृतकों के परिजनों ने बताया कि मकान की छत लकड़ी के बल्लों से बनी हुई थी, जो रात के समय अचानक खिसक गया, जिससे पूरी छत ढह गई और घर में सो रहे लोग मलबे के नीचे दब गए।
हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के चार सदस्यों की पहचान हो चुकी है—
- गुरविंदर सिंह (पति)
- अमरजीत कौर (पत्नी)
- एकू (बेटा/बेटी)
- गुरलाल सिंह (बेटा/बेटी)
पांचवें मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही तरनतारन के सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे की वजहों की जांच शुरू कर दी है।
गांव में पसरा मातम, प्रशासन से मदद की मांग
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है, ताकि उनके अंतिम संस्कार और बाकी बचे परिजनों की देखभाल हो सके।