आगरा। जनपद के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस पीछे से एक ट्रक में जा घुसी, जिससे चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस बनारस से आगरा की ओर आ रही थी, जब यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल भेजा।
पुलिस ने बताया कि चार मृतकों की पहचान हो गई है। जो दीपक वर्मा (निवासी: किशोरपुरा, आगरा) गोविंद (निवासी: जोधपुर) रमेश सिंह ,बबलू (निवासी: मिर्जापुर) के रहने वाले है।
घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।