Headlines

इटावा में शिवपाल यादव का भाजपा सरकार पर हमला: भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर साधा निशाना

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता की समस्याओं को हल करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने हाल के दिनों में जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों पर बढ़ते हमलों पर चिंता जताई और कहा कि जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी होगी।

शिवपाल यादव ने सांसद चंद्रशेखर पर हुए हमले का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में जनप्रतिनिधि और पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं, वहां आम जनता की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने सरकार पर केवल घोषणाएं करने और जमीनी स्तर पर कुछ भी न करने का आरोप लगाया।

शिवपाल यादव ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कोई आरक्षण नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी प्रणाली में पहले एक लाख रुपये जमा करने के बाद महज साढ़े आठ हजार रुपये मासिक वेतन पर काम शुरू कराया जाता है। इससे गरीब और वंचित वर्ग को किसी भी तरह का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इस प्रणाली को गरीबों के खिलाफ बताया और इसे खत्म करने की मांग की।

प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत के कोई भी काम संभव नहीं है। नौकरशाही ने पूरी तरह से सरकार को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिससे आम जनता परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम के बीच विभाजन करने में लगी हुई है, जबकि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश की जनता त्रस्त है।

महंगाई और बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए यादव ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। लोग रोजगार के अभाव में अन्य देशों में काम करने को मजबूर हो रहे हैं, जबकि प्रदेश में नौकरियां खत्म हो रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें देश में सबसे अधिक हैं, जिससे गरीब जनता की आर्थिक स्थिति और कमजोर हो रही है।

शिवपाल यादव ने सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि निजीकरण की वजह से सरकारी संस्थाएं कमजोर हो रही हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कई विभागों में लगातार हड़तालें हो रही हैं, जिससे आम नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

शिवपाल यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी पर 455 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। उन्होंने सरकार से इस घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *