यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बब्बर खालसा और आईएसआई से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UPSTF) और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गुरुवार तड़के 3:20 बजे कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और आईएसआई मॉड्यूल के सक्रिय आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया। लाजर मसीह, जो पंजाब के अमृतसर जिले के थाना रामदास क्षेत्र के कुरलियान गांव का रहने वाला है, लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त था।

यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि लाजर मसीह कौशांबी जिले में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कोखराज थाना क्षेत्र में अभियान चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था। इसके अलावा, उसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी सीधे संपर्क में होने की जानकारी मिली है।

आतंकी लाजर मसीह के पास से भारी मात्रा में तीन हैंड ग्रेनेड,दो डेटोनेटर,एक विदेशी पिस्टल सहित दो हथियारविदेश में निर्मित सफेद विस्फोटक पदार्थ, गाजियाबाद पते का आधार कार्ड,एक बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन सामग्री बरामद की गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ, कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा कि यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है। लाजर मसीह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के सरगना स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के संपर्क में था।”

गौरतलब है कि 24 सितंबर 2024 को लाजर मसीह पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। यूपी एटीएस और पंजाब पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

फिलहाल, पुलिस लाजर मसीह से गहन पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में कई अन्य आतंकी संगठनों के नेटवर्क, आईएसआई की संलिप्तता और अन्य संभावित आतंकवादी हमलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *