सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा किवरली के पास तड़के करीब तीन बजे हुआ, जब तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रॉले में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रॉले के नीचे जा फंसी।
तेज धमाके से गूंज उठा इलाका
माउंट आबू सीओ गोमाराम ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाके में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। घटना के तुरंत बाद हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
40 मिनट की मशक्कत के बाद निकाले गए शव
कार बुरी तरह पिचकने के कारण शव अंदर ही फंसे रह गए थे। राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीम ने क्रेन की मदद से ट्रॉले में फंसी कार को बाहर निकाला और कार के दरवाजे तोड़कर घायलों और मृतकों को निकाला गया। करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी भेजा गया।
मरने वालों में पिता-पुत्र समेत छह लोग शामिल
हादसे में जालोर जिले के कुम्हारों का वास निवासी नारायण प्रजापत (58) पुत्र नरसाराम, उनकी पत्नी पोशी देवी (55), बेटा दुष्यंत (24), ड्राइवर कालूराम (40) पुत्र प्रकाश चांदराई, उसके बेटे यशराम (4) और जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत की मौत हो गई।
एक महिला गंभीर रूप से घायल
हादसे में जयदीप की मां दरिया देवी (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह भयानक हादसा हुआ।
परिवार में छाया मातम
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और ट्रॉला चालक से भी पूछताछ की जा रही है।