बृजेश पाठक बोले,पीओके हमारा है,हमारा हक हमें मिलना चाहिए

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वाराणसी पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजेश पाठक ने कहा, “यह सच्चाई है, हर भारतवासी के मन में यह बात है कि जो हमारा हक है, वह हमें मिलना चाहिए।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रहित में जो भी निर्णय ले रही है, वह हर भारतीय के मनोभाव को दर्शाता है।

जब कांग्रेस नेता द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया, तो डिप्टी सीएम ने इसे कांग्रेस का आंतरिक मामला बताया। उन्होंने कहा, “यह उनका अपना मामला है, इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।”

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबू आजमी द्वारा मुगल शासक औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बृजेश पाठक ने कहा, “औरंगजेब एक आक्रांता था, जिसने भारत की संस्कृति को छिन्न-भिन्न किया। जो भी उसका महिमामंडन करेगा, भारत उसे कभी स्वीकार नहीं करेगा।” उन्होंने समाजवादी पार्टी से अबू आजमी के बयान पर माफी मांगने की मांग की और कहा कि सपा को तुरंत अबू आजमी को बाहर निकाल देना चाहिए।

बता दें कि सोमवार को सपा नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था, “औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी। औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया। औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है।”

अबू आजमी के इस बयान के बाद सियासी बवाल मच गया। विवाद के बढ़ने के बाद बुधवार को उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया। महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सदन के पटल पर अबू आजमी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने पारित कर दिया। इस सत्र के दौरान अबू आजमी के विधानसभा परिसर में प्रवेश करने पर भी रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *