Headlines

गाजियाबाद में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

गाजियाबाद। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने गुरुवार रात मुठभेड़ के दौरान दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय शातिर स्नैचर सोनू उर्फ सोनी वाल्मीकि उर्फ सोनू शाहपुरिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

मधुबन बापूधाम पुलिस ने सैक्टर-23, जीआर फार्म हाउस और मटियाला कट से स्नैचिंग व लूट की वारदातों में शामिल सोनू को मैनापुर रोड से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने लूट का सामान छिपाने की जानकारी दी। जब पुलिस उसे बरामदगी के लिए बताए गए स्थान पर ले जा रही थी, तभी उसने छिपे हुए तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और लंगड़ाने लगा।

पुलिस ने सोनू के पास से तमंचा और कारतूस,लूटा गया मोबाइल फोन,स्नेचिंग की गई चैन बेचकर मिले 3,400 रुपये बरामद किए हैं।

सोनू ने गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट, मधुबन बापूधाम और सेक्टर-23 में कई महिलाओं से चैन और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया था।

एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि सोनू शाहपुर, मुरादनगर का रहने वाला है और दिल्ली-एनसीआर में स्नैचिंग और लूट की कई घटनाओं में शामिल रहा है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *