मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल में दो नाबालिग बच्चों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन युवक दो मासूम बच्चों को पेड़ से बांधकर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने लगाया आरोप
पीड़ित बच्चों के परिजनों का कहना है कि दबंगों ने चोरी का झूठा आरोप लगाकर मासूमों को बंधक बनाकर पीटा। इस मामले में पीड़ित परिवार ने थाना जानसठ पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की।
थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।