ग्रेटर नोएडा में सीएम योगी के आगमन से पहले पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार, साथी फरार

ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान थाना सूरजपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक शातिर मोबाइल स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

थाना सूरजपुर पुलिस टीम 130 मीटर सर्विस रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान तिलपता गोल चक्कर की तरफ से एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने के बजाय भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान ताजिम (38), निवासी ग्राम कलछिना, थाना भोजपुर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

गिरफ्तार ताजिम और उसका फरार साथी कृष्णा कुमार, निवासी ग्राम कनहोई, थाना गभाना, जिला अलीगढ़, अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस को ताजिम के पास से एक .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और चोरी की काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। इसके अलावा, ताजिम के पास से चोरी किए गए पांच मोबाइल फोन भी मिले हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि इन बदमाशों ने कई लोगों से मोबाइल फोन छीने थे, जिनमें से एक मोबाइल फोन सूरजपुर थाने में दर्ज एक मुकदमे से जुड़ा है।

मुठभेड़ के दौरान ताजिम का साथी कृष्णा कुमार फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

थाना सूरजपुर पुलिस के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अपराधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *