राज कुंद्रा ने दी शिल्पा शेट्टी को महिला दिवस की शुभकामनाएं, ‘सुपर वूमन’ बताते हुए किया खास पोस्ट शेयर

मुंबई। व्यवसायी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी को हर भूमिका में शानदार ‘सुपर वूमन’ बताते हुए उनकी सराहना की।

राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने शिल्पा शेट्टी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया। इस वीडियो में शिल्पा को मां, पत्नी, उद्यमी और एक मजबूत महिला के रूप में दर्शाया गया। वीडियो में पंजाब के प्रसिद्ध कवि सोनी सिंह थुलेवाल की लिखी कविता का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे उनकी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त किया गया।

राज कुंद्रा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, महिला दिवस की शुभकामनाएं, उस महिला को जो हर भूमिका को शान से निभाती हैं… पत्नी, मां, उद्यमी और हमारे परिवार की जान। शिल्पा शेट्टी, आप सिर्फ संतुलन ही नहीं बनातीं, आप अपनी शक्ति, ज्ञान और प्रेम से हमें सशक्त बनाती हैं। आप हमें हर दिन प्रेरित करती हैं। सुपर वूमन।”

इससे पहले भी राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील शेयर की थी, जिसमें वह एक ट्रेंडिंग रील बनाते नजर आए। इस रील में शिल्पा शेट्टी गाने के माध्यम से उनसे कहती हैं ‘दुनिया मांगे अपनी मुरादें’ और फिर हंसते हुए कहती हैं, ‘मैं तो मांगू गाड़ी, एक बंगला और डायमंड रिंग।’

राज कुंद्रा ने हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ की घोषणा की है। इस फिल्म का निर्देशन राकेश मेहता कर रहे हैं और इसमें राज के साथ अभिनेत्री गीता बसरा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग मोहाली में शुरू हो चुकी है और यह 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘मेहर’ प्यार, जिंदगी और रिश्तों पर आधारित एक भावनात्मक कहानी है। इसके अलावा, राज कुंद्रा के पास दो अन्य प्रोजेक्ट भी हैं, जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी। इस तरह, कुल तीन अपकमिंग फिल्मों के साथ राज पंजाबी सिनेमा में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *