महू (इंदौर)। भारत के आईसीसी वर्ल्ड चैंपियन बनने की खुशी में निकाले गए जुलूस के दौरान शनिवार रात महू में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जश्न का माहौल अचानक पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ में बदल गया। उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और कई वाहनों व दुकानों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। करीब ढाई घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी।
कैसे भड़की हिंसा?
रविवार रात करीब 10 बजे, 100 से ज्यादा लोग 40 से अधिक बाइकों पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जामा मस्जिद मार्ग से गुजरा। इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे और पटाखे फोड़े जा रहे थे। इलाके में पहले से ही बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोग जमा थे, जिन्होंने इस पर आपत्ति जताई और धरने पर बैठ गए। जल्द ही दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।
जुलूस में शामिल लोगों ने जवाबी पथराव किया, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। बाइक सवार कुछ लोग पत्ती बाजार, कोतवाली और अन्य क्षेत्रों में फैल गए, जबकि कुछ स्थानों पर हिंसा तेज हो गई।
आगजनी और तोड़फोड़
गुस्साए उपद्रवियों ने पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला और धानमंडी में जमकर तोड़फोड़ की। 12 से अधिक बाइकें आग के हवाले कर दी गईं, जबकि दो कारों में तोड़फोड़ कर उन्हें जला दिया गया। पत्ती बाजार क्षेत्र में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधे लाल के घर में भी आग लगा दी गई। बतख मोहल्ले में एक दुकान और मार्केट चौक में दो दुकानों के बाहर आगजनी की गई।
पुलिस की कार्रवाई
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और पत्ती बाजार व माणक चौक क्षेत्र में आंसू गैस के गोले छोड़े गए। रात करीब 1 बजे हालात काबू में आए। मौके पर 10 थानों के 300 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात कर दिए गए। क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की 8 सदस्यीय टुकड़ी और आर्मी के जवानों को भी तैनात किया गया।
अधिकारियों ने लिया जायजा
कलेक्टर आशीष सिंह और डीआईजी निमिष अग्रवाल रात करीब 1:30 बजे महू पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और शहर में पैदल गश्त कर स्थिति को परखा।
कोई गिरफ्तारी नहीं
फिलहाल किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने अब तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।