मुजफ्फरनगर। थाना खालापार क्षेत्र के खादरवाला में शनिवार को युवाओं के दो गुटों के बीच सड़क पर झगड़ा हो गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। झगड़े के बाद कुछ दबंगों ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दूसरे पक्ष को गंदी-गंदी गालियां दीं और धमकियां दीं।
सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद थाना खालापार पुलिस हरकत में आई और पांच में से तीन आरोपियों-मुजम्मिल, सलमान और मुर्सलीन को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो गया, जिसमें आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। पुलिस ने बताया कि बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।