होली के अवसर पर उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति

अस्थाई संयोजन की मांग पर, नियमानुसार अविलम्ब विद्युत संयोजन देने के आदेश

 24X7 टोल फ्री नम्बर 1912 पर विशेष रूप से सजग रहने के निर्देश

मेरठ। होली के अवसर पर विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ने क्षेत्रीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

पीवीएनएनएल एमडी  ईशा दुहन ने बताया कि होली के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रमुख मार्गों / स्थलों पर पड़ने वाली विद्युत लाईनों तंत्रों, विद्युत खम्बों, लटके/ ढीले जर्जर तारों का सघनता से निरीक्षण कर, उन्हें शीघ्र ठीक करा लिया जाये।

प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि प्रमुख मार्गों / स्थलों पर पड़ने वाले समस्त विद्युत ट्रांसफार्मर, सुचारू रूप से कार्यरत हैं तथा उनके चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक गार्डिंग इत्यादि करा ली जाये जिससे रात्रि के समय विद्युत आपूर्ति में व्यवधान न हो। सभी मानव संसाधन एवं सामग्री विकेन्द्रीकृत रूप से मार्ग / स्थल के पास चिन्हित उपकेन्द्रों पर रखी जाये जिससे कि न्यूनतम समय में फॉल्ट को ठीक कराया जा सके।

प्रबन्ध निदेशक ने जनपद स्तर पर 24X7 कार्यरत कन्ट्रोल रूम में उक्त अवधि के दौरान सक्षम स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि वितरण खण्डों को सेक्टर में विभाजित करते हुए सक्षम मानव संसाधन / सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये जिससे कि लोकल फाल्ट्स का त्वरित निस्तारण किया जा सके। उन्होंने 24X7 टोल फ्री नम्बर 1912 पर विशेष रूप से सजग रहने के निर्देश दिये। प्रबन्ध निदेशक महोदया ने कहा कि यदि किसी कार्यकम स्थल पर अस्थाई संयोजन की मांग होती है तो उसे नियमानुसार अविलम्ब प्रदान किया जाये।प्रबन्ध निदेशक महोदया ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से सुरक्षित होली मनाने, बिजली के खम्बों, परिवर्तकों या विद्युत लाईनों के नीचे /आसपास होलिका दहन न करने तथा रंग खेलने के बाद विद्युत अवसंरचना पर कपड़े इत्यादि डालने से बचने की अपील की है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति / विद्युत दुर्घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *