चालक व परिचालकों व यात्रियों को दिलाई गयी शपथ
मेरठ। देश को इस के अंत तक टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सौ दिवसीय जागरूकता अभियान जारी है। सोहराब गेट अडडे पर टीबी विभाग की टीम ने रोडवेज बस के चालकों व परिचालकों के साथ-साथ बस यात्रियों को टीबी के प्रति जागरूक किया। इस दोरान टीम ने सभी अन्य लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई।
जागरूकता कार्यक्रम सोहराबगेट बस अडडे परिसर में किया गया। जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम ने कैंप में स्क्रीनिंग करने के लिए आने वाले चालक परिचालकों व यात्रियों को पहुंचकर टीबी के बारे में पूर्ण जानकारी दी । उन्होंने बताया टीबी की बीमारी अब लाइलाज बीमारी नहीं है। अब इसका निशुल्क उपचार किया जा रहा है। टीबी मरीज को उपचार होने तक उसके खाते में एक हजार रूपये उपचार समाप्त होने तक डाले जा रहे है। उन्होनें कैंप के दौरान चालक व परिचालकों व यात्रियों से अगर आपके परिवार व आस पडोस मे किसी को टीबी के लक्षण है। इसका छिपाने के बजाय नजदीकी चिकित्सकों को सलाह लेकर उपचार कराये। इससे आप भी सुरक्षित रहे दूसरों को भी सुरक्षित करे। डॉ विजय प्रताप व टीबी एचवी हर्ष तोमर द्वारा टीबी की स्क्रीनिंग व काउंसलिंग की गई । इस मोके पर आसिफ अली प्रभारी ,विजय वीर सिंह,महेश शर्मा,गजराज सिंह,हरेंद्र सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।