उत्तर प्रदेश संगठन जर्नलिस्ट का भव्य होली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

उत्तर प्रदेश संगठन जर्नलिस्ट का भव्य होली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

मेरठ।  वेंकटेश्वर स्कूल, साकेत में उत्तर प्रदेश संगठन जर्नलिस्ट (उपज) द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों और मीडिया प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह में मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, नवीन अरोड़ा, ललित मोरल सहित कई प्रमुख कवि और मीडिया क्षेत्र के प्रभावी व्यक्ति उपस्थित रहे।इस सफल आयोजन के पीछे उपज के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा कार्यक्रम की सफलता में कई पदाधिकारियों का भी विशेष योगदान रहा, जिनमें मुख्य रूप से ललित ठाकुर, विश्वास राणा (हैप्पी भाई) राजू शर्मा, पवन शर्मा, नकुल चतुर्वेदी, लियाकत मंसूरी, दीपक वर्मा, राहुल राणा, विकास गुप्ता, जयवीर त्यागी, रवि गौतम, सचिन कश्यप, गौरव सैनी, अखिल गौतम, शाहिद खान और अमित तोमर का योगदान सराहनीय रहा।

वरिष्ठ पत्रकार विनोद गोस्वामी, अशोक गोस्वामी और सलीम खान की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। वहीं कवि सुदेश यादव, दिव्या, ईश्वर चंद गंभीर और राजीव शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में विशेष रूप से सूचना आयुक्त  राजेंद्र सिंह और जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिनकी मौजूदगी ने आयोजन को गौरवमयी बना दिया।इस अवसर पर सभी अतिथियों ने मीडिया के प्रभाव, उसकी उपयोगिता और समाज में उसकी भूमिका पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि मीडिया समाज को दिशा देने और जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम है।

 उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया का प्रभाव तभी सार्थक होता है जब वह आपसी तालमेल, निष्पक्षता और जनहित को प्राथमिकता दे।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सामाजिक सौहार्द, एकता और पत्रकारिता के महत्व पर अपने विचार साझा किए। सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए रंगों के इस पर्व को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने का संदेश दिया।समारोह का समापन होली गीतों और पारंपरिक अंदाज में एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर किया गया, जिससे पूरा माहौल उल्लासपूर्ण और सौहार्दमय बन गया।यह आयोजन संगठन के सदस्यों के लिए आपसी मेलजोल और सौहार्द को बढ़ावा देने का शानदार अवसर साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *