मुजफ्फरनगर। यूपी के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी के होली वाले बयान को लेकर बवाल मच गया है। इस मामले में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच, पुलिस अधिकारी के पिता बृजपाल सिंह चौधरी ने बेटे की जान को खतरा बताते हुए सरकार से उनकी सुरक्षा की मांग की है।
अनुज चौधरी के पिता ने कहा कि जिस तरह से उनके बेटे को लेकर देश में माहौल बन रहा है और बयानबाजी हो रही है, उससे उन्हें डर लग रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला पाकिस्तान तक पहुंच गया है, इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और अनुज चौधरी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और सांसद संजय सिंह के “लफंडर” वाले बयान पर भी बृजपाल सिंह चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर संजय सिंह अपना बयान वापस नहीं लेते हैं, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या अर्जुन पुरस्कार विजेता लफंडर होते हैं? जिन्हें राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलता है, उनके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना गलत है।” उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “लफंडर तो ऐसे होते हैं, जो शराब बिक्री मामले में जेल में रहे, सारी दिल्ली को बेचकर खा गए।”
अनुज चौधरी के विवादित बयान पर उनके पिता ने सफाई देते हुए कहा कि संभल के मुसलमान भी सीओ के बयान को गलत नहीं मानते। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज का समय बदलने का फैसला किया है और वे भी शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, “होली साल में एक बार आती है और जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को रंग से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकलें। होली के दिन घर से ही नमाज अदा करें।” इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है और कई राजनीतिक दलों ने इस पर आपत्ति जताई है।
शुक्रवार को होली का पर्व और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है।