लखनऊ। होली के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 60,244 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा बीते वर्ष अगस्त माह में संपन्न हुई थी, जिसका परिणाम गुरुवार, 13 मार्च को दोपहर एक बजे घोषित किया गया।
अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण तरीके से आयोजित की गई। बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों को परीक्षा प्रक्रिया में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और होली की शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में पुलिस विभाग में भर्ती के लिए यह सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक थी, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया। परिणाम घोषित होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए सूचित किया जाएगा।