मुंबई। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 58 वर्षीय रहमान को शनिवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की देखरेख में उनकी ईसीजी समेत कई जरूरी जांच की जा रही हैं, और उनकी एंजियोग्राफी भी कराई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, रोजा रख रहे रहमान को डिहाइड्रेशन की समस्या भी हुई, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय के लिए पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।
निजी जीवन में भी बीते दिनों रहे मुश्किल भरे पल
एआर रहमान का निजी जीवन भी पिछले कुछ महीनों से चर्चा में रहा है। नवंबर 2024 में उनकी पत्नी के वकील ने ऐलान किया था कि रहमान और सायरा बानो 29 साल बाद तलाक ले रहे हैं। इस खबर ने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया था।
तलाक की खबर के बाद रहमान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट साझा किया था, जिसमें उन्होंने इस फैसले को “तोड़ कर रख देने वाला” बताया। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका रिश्ता कम से कम तीस साल तक कायम रहेगा।
सायरा बानो भी हो चुकी हैं अस्पताल में भर्ती
कुछ हफ्ते पहले ही सायरा बानो को भी मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल ही में उनकी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर अपने परिवार और प्रशंसकों का समर्थन के लिए आभार जताया था।
सायरा बानो ने अपने बयान में कहा था, “इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान मेरा ध्यान जल्दी ठीक होने पर है। मैं अपने आस-पास के लोगों की फिक्र और सपोर्ट की सराहना करती हूं और अपने कई शुभचिंतकों से मेरी भलाई के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं।”
1995 में हुई थी अरेंज मैरिज
एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में अरेंज मैरिज के रूप में हुई थी। उनके तीन बच्चे — खतीजा, रहीमा और अमीन हैं। दोनों की शादी लगभग तीन दशकों तक चली, लेकिन हाल ही में उनके रिश्ते में दूरियां आ गईं।
सूत्रों के मुताबिक, सायरा बानो ने तलाक के पीछे भावनात्मक तनाव को कारण बताया है। कहा जा रहा है कि इस तनाव ने उनके बीच बड़ी खाई पैदा कर दी, जिससे आखिरकार उनका रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया।