बिसौली :- महा जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ बिसौली में टिफिन बैठक की।
सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करके सामूहिक सहभोज किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की पिछले नौ साल की उपलब्धियों पर चर्चा की और उनको जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा साथ ही उन्होंने कहा केंद्र सरकार की उपलब्धियों व संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही दो बार केंद्र में मोदी सरकार बनी। वो कार्यकर्ता ही थे, जिन्होंने लोगों के बीच जाकर वोट के बदले एक अच्छी सरकार देने का वादा किया होगा। मोदी सरकार ने उन वादों को शत प्रतिशत नौ साल में पूरा किया है, अब उन उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।
इस मौके पर दुर्गेश वार्ष्णेय, अनिल रस्तोगी, रामवीर सिंह, निगमेश्वर मिश्रा, शिवकुमार शर्मा, गणेश वार्ष्णेय, अभिषेक शर्मा और सनवीर पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।